गोदावरी पॉवर प्लांट में धरसींवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

गोदावरी पॉवर प्लांट में धरसींवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
पिछले दिनों गोदावरी पॉवर प्लांट में हुए दुर्घटना में 6 मजदूरों के मृत्यु एवं 6 मजदूरों के घायल होने के बाद धरसींवा ब्लॉक स्थित औद्योगिक नगरी सिलतरा के उद्योगों का सच्चाई सामने आ गया है कि कैसे इन उद्योगों में सुरक्षा मापदंडों एवं श्रम विभाग के नियमो के साथ खिलवाड़ किया जाता है। गोदावरी इस्पात में हुए दर्दनांक दुर्घटना उनके द्वारा किये गए लापरवाही को दर्शाता है और इसी लापरवाही को उद्योगो से दूर करने सुरक्षा मापदंडों एवं श्रम विभाग के नियमो का कड़ाई से पालन हो व CSR मद का उपयोग क्षेत्र के विकास में लगे तथा मजदूरों के हक एवं अधिकार की रक्षा हेतु धरसींवा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने गोदावरी पावर प्लांट में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता श्री देवजी भाई पटेल जी , उस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज चंद्रवंसी जी , पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्रीमती रूखमणी वर्मा जी , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भरत सोनी जी , पूर्व महामंत्री श्री चंद्रशेखर वर्मा जी , भाजयुमो नेता सूरज टंडन , abvp नेता योगेश साहू , दीनू अग्रवाल , कोमल यदु , चुम्मन साहू , यूनुस खान , दिलेन्द्र यदु सहित आस पास के गावो के सरपंच एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने गोदावरी पावर प्लांट पर लापरवाही बरतने एवं श्रम नियमो का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए 3 दिवस पूर्व हुए मौतों के लिए कम्पनी प्रबंधन एवं डायरेक्टर पर fir दर्ज कराने का मांग किया , तथा दिए गए मुआवजे राशि को लेकर उन्होंने बताया कि कैसे बिना मांगे ये मुआवजा दे रहे है अंदर कुछ तो लापरवाही हुआ है जिसके कारण ये दुर्घटना हुई जिससे दाल में काला होने का अंदेशा भी व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि अगर अब ऐसी किसी भी प्रकार की दुर्घटना भविष्य में होती है तो कम्पनी प्रबंधन ये जान ले कि उसको बक्शा नही जाएगा और क्षेत्र की जनता उन उद्योग कारखानों में ताला लगाने का काम करेगा , इस संबंध में श्रम एवं उद्योग मंत्री से बात करने की भी बात उन्होंने बताया।