छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बड़ी घटना : ट्रक ने बच्चे को चपेट में लिया

भिलाई : फरीद नगर के देवार डेरा बस्ती के सामने ट्रक ने बच्चे को चपेट में लिया, बच्चे की उम्र 8 वर्ष है डेरा बस्बती का ही रहने वाला बताया जा रहा है, दुर्घटना के बाद डेरा को लोग आक्रोशित हो गए जिसके बाद उग्र भीड़ ने गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी, समय रहते पुलिस मौके पर पहुची जिसकी वजह से गाड़ी बच गई, नहीं तो थोड़ी और देर होती तो उग्र डेरा बस्ती के लोग गाड़ी को आग के हवाले कर देते, फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है, बताया जा रहा है बच्चे का एक हाथ काटना पड़ा है,,,

मोहल्ले में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर बड़ी मात्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,,,,,

यह भी देखें,,,,   नक्सल प्रभावित अंचल बस्तर के स्कूली खिलाड़ियों ने किया अद्भुत प्रदर्शन

👉अपने आसपास की ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए सब्सक्राइब बटन जरुर बढाएं

 

 

Related Articles

Back to top button