छत्तीसगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले में नौकर का शव फंदे पर लटका मिला, खुदकुशी की आशंका

बिलासपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बिलासपुर स्थित बंगले में उनके नौकर का शव फांसी के फंदे पर लटकते मिला। उस पर चांदी का जग चोरी करने का आरोप था। इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस का कहना है प्रारंभिक जांच के दौरान मामला खुदकुशी का लग रहा है। जांच के बाद असली कारणों का पता चलेगा। शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखवा दिया गया है। मरने वाले का नाम संतोष कौशिक (32) पिता पुसऊ कौशिक था। वह पांच साल से पूर्व सीएम जोगी के आईजी ऑफिस के पास के बंगले मरवाही सदन पर घर का काम करता था।
फोन पर रो रहा था, पत्नी से बाेला-मेरे ऊपर चाेरी का इल्जाम लगा रहे हैं
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100