स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वच्छ आहार पहल” एवं “कीट एवं कृंतक नियंत्रण” थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “स्वच्छ आहार पहल” एवं “कीट एवं कृंतक नियंत्रण” थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 26 सितम्बर 2025 भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को “स्वच्छोत्सव” के रूप में पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवधि मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज “स्वच्छ आहार पहल” एवं “कीट एवं कृंतक नियंत्रण”थीम पर अभियान चलाया गया |
वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में खाद्य सामग्री की स्वच्छता और मानक सुनिश्चित करने हेतु “स्वच्छ फूड पहल” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें यात्रियों को परोसी जाने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की गहन जांच की गई। इस अभियान के तहत बिलासपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थित कैंटीनों एवं फूड स्टॉलों में सघन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कैंटीन एवं खानपान स्टॉलों के रसोई घर, भंडारण स्थल, बर्तन, बैठने की व्यवस्था, काउंटर तथा आस-पास के परिसर को विशेष रूप से साफ किया गया। पेयजल की शुद्धता, कार्यस्थल की साफ-सफाई तथा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों के पेंट्रीकार में स्वच्छता का विशेष निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि, रेट लिस्ट की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक मानकों की गहन जांच की गई।
कीट एवं कृंतक नियंत्रण हेतु विशेष अभियान (Special Drive for Pest and Rodent Control): यांत्रिक विभाग द्वारा कोचिंग डिपो बिलासपुर में गाड़ियों के रखरखाव के दौरान कोचों की गहन सफाई एवं कीट-नियंत्रण कार्य किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा ट्रेनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बिलासपुर स्टेशन परिसर में चिकित्सकीय टीम एवं संबंधित विभागों ने कीट व कृंतक नियंत्रण संबंधी विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया।