छत्तीसगढ़
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास योजनांतर्गत सिलाई एवं कढ़ाई, वेल्डर, पल्म्बर, इलेक्ट्रीशियन और टू व्हीलर रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। इच्छुक युवक-युवतियां से अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, टीसीपीसी बंगलापारा नारायणपुर में 15 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विभागीय अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूर-दराज से आने वाले पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के रहने के लिए छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालय प्रबंधक अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र/ टीसीपीसी बंगलापारा नारायणपुर से संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100