छत्तीसगढ़
तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफतार।

तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफतार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
➤ आरोपियों के कब्जे से 02 अलग-अलग प्रकरणों मे कुल 29.2 लीटर शराब किमती 10920 रूप्ये जप्त
➤जप्त शराब मे 129 नग देशी प्लेधन मदिरा 23.2 लीटर व 06 लीटर कच्चीा महुआ शराब।
गिरफतार आरोपी-
- लवकेश कश्यप उर्फ लक्की पिता अशोक कश्यप उम्र- 19 वर्ष साकिन गंज स्कूल के पास कोटा थाना कोटा जिला बिलापुर
- प्रदीप कुर्रे पिता पुनवा कुर्रे उम्र- 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बीजा रोड नऊवा मोड के पहले सागोन प्लाट के पास एक व्यक्ति और साल्हेकांपा मोड सोनबंधा रोड के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध शराब ब्रिकी हेतु रखे है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर टीम गठित कर मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही किये घटना स्थल बीजा रोड नडवा मोड सागोन प्लाट के पास आरोपी लवकेश कश्यप उर्फ लक्की निवासी कोटा के कब्जे से 129 नग 180 एम एल वाली शीशी मे भरा प्लेन शराब कुल 23.2 लीटर किमती 10320 रूपये व घटना स्थल ग्राम सोनबंधा साल्हेकापा मोड के पास आरोपी प्रदीप कुर्रे निवासी सोनबंधा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।