
स्कुल प्रबंधन की लापरवाही या हादसा:
मुंगेली S.L.S सोनकर स्कूल कि छात्रा गिरी दूसरे मंजिल से स्थिति नाजुक..
एंकर..मुंगेली के S L.S सोनकर स्कूल में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा आरती सिंह दूसरी मंजिल से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया
बता दे कि छात्रा के पिता बबलू सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि छुट्टी के दौरान उनकी बच्ची देर तक घर नहीं पहुंची, तो उन्होंने स्कूल में फोन कर पूछताछ की, तब उन्हें हादसे के बारे में पता चला। जब वे जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बच्ची की नाजुक स्थिति देख और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए।
वही इस बारे में स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि घटना स्कूल की छुट्टी के समय लगभग 3:30 बजे हुई, जब अधिकांश बच्चे जा चुके थे। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि छात्रा दूसरी मंजिल से कैसे गिरी और हमने परिजन क़ो इसकी सुचना दे दी गई थी!
इस हादसे ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है और अभिभावकों को चिंतित कर दिया है। अब देखना यह है कि स्कूल प्रबंधन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है