दुर्गा प्रतिमा आगमन कि झाँकी के दौरान कोतवाली थाना द्वारा चेकिंग में सैकड़ों कड़े ज़ब्त/पुलिस की सतर्कता से संभावित हादसा टला

दुर्गा प्रतिमा आगमन कि झाँकी के दौरान कोतवाली थाना द्वारा चेकिंग में सैकड़ों कड़े ज़ब्त/पुलिस की सतर्कता से संभावित हादसा टला
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। बिलासपुर पुलिस द्वारा दुर्गा प्रतिमा झाँकी कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 23/09/2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा झाँकी निकलने के दौरान कोतवाली थाना के पुलिस बल द्वारा गहन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान झाँकी मार्ग पर उपस्थित युवकों के पास से सैकड़ों की संख्या में कड़े (Kada) जब्त किए गए। इनका उपयोग झगड़े या मारपीट की स्थिति में हथियार के रूप में किया जा सकता था, जिससे जन-समूह की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।
महत्वपूर्ण बिंदु :
• चेकिंग के दौरान कुल 100+ कड़े जब्त।• सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी। • आयोजकों को भीड़ में किसी भी प्रकार के हथियारनुमा वस्त्र/आभूषण पर रोक लगाने हेतु निर्देश।
बिलासपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



