खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा
दुर्ग का गुटखा किंग गुरमुख जूमनानी गिरफ्तार
10 करोड़ की GST चोरी के मामले में गिरफ्तार

दुर्ग के गुटका किंग गुरमुख जूमनानी को जीएसटी की टीम ने गिरफ्तार किया है, बीते दिनों फूड ड्रग विभाग की टीम ने भरदा स्थित सुपारी फैक्ट्री में छापा मारा था, जिसके बाद से ही लगातार गुरमुख जमनानी शासन प्रशासन की नजर में था, इसके पहले भी नशे के व्यापार में पुलिस ने गुरमुख जूमनानी को गिरफ्तार कर चुकी है,
आपको बता दूं कि दुर्ग के रसमड़ा के गनियारी में संचालित गुटके की फैक्ट्री में जीएसटी और फूड एंड ड्रग विभाग ने कार्यवाही की थी, जहां से जीएसटी विभाग को तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा के जीएसटी चोरी किए जाने की जानकारी मिली थी,