न्यूव रिवर व्यू गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल Iयातायात पुलिस बिलासपुर : सम्माननीय नागरिकगणसुगम आवागमन हेतु कृपया यातायात मार्गदर्शिका सहित सादर अपील:-

न्यूव रिवर व्यू गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल I
यातायात पुलिस बिलासपुर : सम्माननीय नागरिकगण
सुगम आवागमन हेतु कृपया यातायात मार्गदर्शिका सहित सादर अपील:-
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
पार्किंग स्थल-
1.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर,
2.हैप्पी स्ट्रीट,
3.बाजपेई मैदान ,
4.कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग,
5.राम सेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग,
6.फुटबॉल ग्राउंड इत्यादि।
🔹जलसा गरबा डांडिया साइंस कॉलेज
पार्किंग स्थल- खेल परिसर सरकंडा रोड
🔹पंखिड़ा गरबा डांडिया सी पी आई हाई कोर्ट रोड
पार्किंग स्थल-
1.सी पी आई परिसर,
2.बोदरी मार्ग,
3.जीवन विहार मार्ग आदि
उक्त सभी जगह कल 24.09.25 को शायं कालीन 05:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक डांडिया गरबा और माँ दुर्गा दर्शन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी अतः इन मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, नियत पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करें, पंडाल परिसर में कही भी वाहन को प्रवेश न करें, एंट्री और एक्जिट मार्ग में ही चलें, जिससे दर्शनार्थियों को सहजतापूर्वक प्रतिमा का दर्शन हो सके और आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।*
जन हीत में बिलासपुर पुलिस/आदेशानुसार