छत्तीसगढ़

SSP रजनेश सिंह ने दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश I

SSP रजनेश सिंह ने दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश I
■ दुर्गा उत्सव के दौरान सुव्यवस्थित आवागमन एवं शांतिपूर्ण दुर्गा उत्सव मनाए जाने के संबंध में उपस्थित समितियों से किया गया विचार विमर्श
■ यातायात के नियमों एवं प्रावधानों से संबंधित बोर्ड, फ्लेक्सी, बैनर एवं प्रलेख तालिका लगाए जाने सभी समिति को दिए गये निर्देश
■ सभी समिति को अनिवार्य रूप से वालंटियर नियुक्त करने एवं प्रतिबंधित साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने के संबंध में दी गयी चेतावनी
■ दुर्गा उत्सव एवं विसर्जन के दौरान जुलूस में किसी भी शराब एवं नशे का सेवन करने वाले, असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों शामिल नही करने दी गयी हिदायत
■ समस्त आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटिंग्विशर एवं आकस्मिक चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस, तथा दक्ष इलेक्ट्रीशियन की उपलब्धता, अनिवार्य रूप से रखने हेतु दी गई हिदायत

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। SSP रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से शहर में होने वाले प्रत्येक विशेष अवसरों पर यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुव्यस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने हेतु नगर वासियों से भी आवश्यक चर्चा, परिचर्चा एवं सुझाव के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रबंधन की जाती है।
इसी क्रम में नगर के दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की गई। नगर के समस्त क्षेत्र से आए हुए दुर्गा उत्सव समिति के प्रत्येक सदस्यों ने एसएसपी श्री रजनेश सिंह, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के द्वारा दिए निर्देशों का दृढ़ता और अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर किये।
विदित हो कि शहर में अनेक स्थानों पर नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा प्रतिमा विराजित होंगी एवं इस दौरान गरबा उत्सव व नृत्य के आयोजन, विभिन्न ख्यातिलब्ध कलाकारों, श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों के आगमन के कारण शहर में अत्यधिक आवागमन एवं एवं यातायात दबाव की स्थिति बनने की संभावना से इनकार नहीं की जा सकती अतः यातायात पुलिस बिलासपुर पूर्व से ही ऐसी जगह पर जहां जहां पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है उन जगहों पर पूर्व से ही डायवर्सन, पार्किंग एवं लोगों के एंट्री और एग्जिट मार्ग का निर्धारण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल का पर्याप्त अवलोकन एवं निरीक्षण करके कर रहे हैं।
इस दौरान विशेष रूप से शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्र में आयोजित होने वाले दुर्गा उत्सव पंडालों के पास सघन आवागमन की स्थिति होगी इसको देखते हुए आवागमन की व्यस्थतम स्थिति के अनुसार डायवर्सन, एकांगी मार्ग व लघु, मध्यम और भारी वाहनों को पंडाल स्थल से दूर से ही डायवर्ट की जाएगी अतः आम नागरिकों से विशेष अपील है कि माँ दुर्गा के दर्शन, गरबा आयोजन, रावण दहन आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आने के दौरान सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, यातायात कर्मचारियों के द्वारा दी जा रही निर्देशों का पालन करें, आवश्यकता पड़ने पर होने वाले डायवर्सन एवं निर्धारित मार्ग में ही अपने वाहन को चलाएं। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्किंग करें एवं भीड़ में किसी भी स्थिति में कोई भी वाहन को अनावश्यक न ले जावें ताकि आपको स्वयं परेशानी हो और अन्य जो दर्शनार्थी हैं उन्हें पंडाल स्थल के पास आपके वाहनों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़े।
साथ ही समस्त आयोजकों को यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अपने-अपने आयोजन स्थल से कम से कम 200 मीटर पहले वाहनों की पार्किंग, जिसमें दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग स्थल की दूरी एवं क्षमता, जन समूह, दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओ हेतु अन्य सुविधा, एंट्री और एक्सिट मार्ग व पॉइंट का पृथक से उल्लेख का करते हुए अनिवार्य रूप से साइनेज लगावें, ताकि कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले आम नागरिकों को कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान समस्त दुर्गा उत्सव समिति को उत्सव के दौरान कहीं पर भी यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं करने हेतु पंडाल स्थल पर स्वयं ही उपस्थित होकर अपने-अपने वॉलिंटियरों के माध्यम से यातायात द्वारा दिये गए निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु समझाइस दी गई। ताकि आम जन को आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात बाधा का सामना न करना पड़े। साथ ही नियत समय पर ही साउंड सिस्टम का उपयोग करने तथा निर्धारित समय के पश्चात पूर्ण रूप से साउंड सिस्टम (ध्वनि विस्तारक यंत्र) के संचालन को बंद करने हेतु निर्देश दिए गए। पंडाल पर लगे हुए इलेक्ट्रिक तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाए जाने एवं दक्ष इलेक्ट्रीशियन से उसका वेरीफाई एवं करेंट मुलाहिजा करने हिदायत दी गई ताकि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की शार्ट, सर्किट या बिजली सप्लाई में किसी भी तरीके का असुरक्षा की स्थिति निर्मित ना हो। आगामी दुर्गा विसर्जन के दौरान अनिवार्य रूप से प्रत्येक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा प्रत्येक समिति में कम से कम दस व उससे अधिक की संख्या में अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड के साथ "माँ दुर्गा उत्सव व्यवस्था वॉलिंटियर" बनाए जाने (नियुक्त किये जाने) हेतु हिदायत दी गई। साथ यातायात द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक दुर्गा पंडाल के समक्ष यातायात निर्देशो, नियमो और प्रावधान के पालन के संबंध में यातायात के विभिन्न प्रावधानों को उल्लेख करते हुए फ्लेक्सी, बैनर, पोस्टर एवं प्रलेख पटल लगाए जाएं ताकि यातायात के नियमों के बारे में समस्त जनमानस को जानकारी हो और सड़कों पर होने वाले आकस्मिक, अनायास एवं असमय होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से आम नागरिकों को होने वाली मानवीय क्षति में कमी लाई जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण में आम नागरिकों की सामाजिक सरोकार की भूमिका को भी परिलक्षित किया जा सके। इस दौरान समस्त दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के निर्देशो के संबंध में भी अवगत कराया गया जिसके तहत गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में तेज गति से आवाज को प्रतिबंधित की गई तथा अधिकृत वॉल्यूम के अनुसार ही नियमानुसार भारतीय संस्कृति के अनुसार समाज के मूल्यों, परम्पराओ और संस्कारों को दृष्टिगत रखते हुए ही साउंड सिस्टम का संचालन करने हिदायत दिया गया। किसी भी तरह के फूहड़, अमर्यादित, अश्लील, गैर वाजिब, असामाजिक और संस्कार विहीन गाने और बाजो से परहेज करने समझाइस दी गयी। माताओ, बहनों, वरिष्ठजनो के उपस्थिति में उनके सम्मान एवं मर्यादा का ख्याल रखने हेतु वॉलिंटियरों को विशेष दिशा निर्देश दिए जाने के संबंध में समस्त समिति को निर्देशित की गई । उत्सव के दौरान शराब एवं नशे की स्थिति में दुर्गा उत्सव, दुर्गा विसर्जन जुलूस, रावण दहन स्थल में ऐसे व्यक्ति को किसी भी हालत में शामिल नहीं करने हेतु सख्त हिदायत दिया गया। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो को निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजाए जाने पर माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। प्रशासन द्वारा नियत किया गया मार्ग पर ही विसर्जन जुलूस संचालित करने हेतु अवगत कराया गया ताकि कहीं पर भी आवागमन बाधा की स्थिति निर्मित ना हो। साथ ही यातायात के द्वारा बनाए गए डायवर्सन का अनिवार्य रूप से पालन किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। विसर्जन के दौरान कहीं पर भी तेज बहाव पानी में या गहरे पानी में किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने हिदायत दिया गया। तथा दुर्गा उत्सव के दौरान सभी स्तर पर सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखने के संबंध में प्रत्येक समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। इस दौरान नगर निगम के द्वारा पंडाल स्थल पर पर्याप्त स्वच्छता एवं सुचिता का ख्याल रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बैठक में शहर के समस्त दुर्गा उत्सव समिति, गरबा आयोजन समिति एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्य व प्रतिष्ठित नांगरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button