छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 21 सितम्बर 2025 भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को “स्वच्छोत्सव” के रूप में पूरे देशभर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को मंडल के एनईआई इंस्टीट्यूट में कैरम, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में मंडल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने फिटनेस एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा – खेल आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को सरल, रचनात्मक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे प्रतिभागी एवं दर्शक खेल-खेल में स्वच्छता के महत्व को भली-भांति समझ सकें। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना रहा।

अभियान के तहत आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों आदि में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तथा तितली चौक से बंगाली स्कूल के मध्य सड़क किनारे अनेक पौधे रोपित किए गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे कर्मचारी तथा वृक्ष ही जीवन है बरम बाबा मंदिर ग्रुप के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस पहल का उद्देश्य न केवल हरित वातावरण को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति सम्मान एवं उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करना है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मंडल द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है।

बिलासपुर मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया गया है, जिससे यात्रियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आनंददायक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल, स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करते हुए स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के छटवें दिन कल दिनांक 22 सितम्बर 2025 को वेस्ट रिसाइकल एवं पर्यावरण अनुकूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button