छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 जिले के 4 लाख 96 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 11 हजार 44 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
जिले के 4 लाख 96 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 11 हजार 44 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत मुंगेली जिले के 4 लाख 96 हजार 504 मतदाता 11 हजार 44 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 5 हजार 145 पंच पद के विरूद्ध 8 हजार 742, 370 सरपंच पद के विरूद्ध 1 हजार 814, 75 जनपद पंचायत सदस्य के विरूद्ध 422 और 12 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 66 अभ्यर्थी शामिल है। इन अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला 28 जनवरी, 31 जनवरी एवं 3 फरवरी 2020 को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत जनपद पंचायत मुंगेली में 1 हजार 714 पंच पद के विरूद्ध 2 हजार 883, 126 सरपंच पद के विरूद्ध 649, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 145, 4 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 16 अभ्यर्थी मैदान में है। इनके भाग्य का फैसला 28 जनवरी को जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के 1 लाख 75 हजार 91 मतदाता करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत पथरिया में 1 हजार 296 पंच पद के विरूद्ध 2 हजार 155, 96 सरपंच पद के विरूद्ध 471, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 140, 3 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 22 अभ्यर्थी अपने किस्मत आजमा रहे है। इनके भाग्य का फैसला 31 जनवरी को जनपद पंचायत पथरिया के 1 लाख 23 हजार 670 मतदाता करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत लोरमी में 2 हजार 135 पंच पद के विरूद्ध 3 हजार 704, 148 सरपंच पद के विरूद्ध 964, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 137 एवं 5 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 28 अभ्यर्थी मैदान में है। इनके भाग्य का फैसला 3 फरवरी को जनपद पंचायत लोरमी के 1 लाख 97 हजार 743 मतदाता करेंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button