छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मुंगेली में आयिजीत प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक। सेवा पखवाड़ा समाजहित और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है : कौशिक।

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मुंगेली में आयिजीत प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक। सेवा पखवाड़ा समाजहित और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है : कौशिक।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिला मुंगेली में आयोजित जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए । इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकारों, विकास योजनाओं एवं जनहित के मुद्दों पर सार्थक संवाद और चिंतन का एक महत्वपूर्ण मंच बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुधार कर एक ऐतिहासिक क्रांति लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सेवा ही संगठन है भाजपा कार्यकर्ता सेवा के माध्यम से संगठन चलाने का काम करते हैं। हम सबको पूरा जोर लगाना होगा। प्रबुद्ध जन सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, संगठन की मजबूती तथा समाज में जागरूकता लाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास है। इन गतिविधियों से युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलेगा और आने वाले समय में यह पहल राज्य को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।

इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button