छत्तीसगढ़
धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। : 20 सितंबर 2025
दक्षिण पूर्व रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा –
- 12949 (पोरबंदर – शालीमार) दिनांक 19.09.2025 को पोरबंदर से रावण हुई यह गाड़ी ईव – झारसुगुड़ा रोड – कटक – भद्रक – खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी ।
- 12809 (सीएसएमटी – हावड़ा) दिनांक 19.09.2025 को सीएसएमटी से रवाना हुई यह गाड़ी ईब – झारसुगुड़ा रोड – कटक – भद्रक – खड़गपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
- 18029 (एलटीटी – शालीमार) दिनांक 19.09.2025 को एलटीटी से रवाना हुई
यह गाड़ी ईब – झारसुगुड़ा रोड – कटक – भद्रक – खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी । - 20971 (उदयपुर सिटी – शालीमार) दिनांक 19.09.2025 को उदयपुर सिटी से रवाना हुई यह गाड़ी ईब – झारसुगुड़ा रोड – कटक – भद्रक – खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी ।