छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 पीठासीन एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने दी प्रशिक्षकों को मार्ग दर्शन

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
पीठासीन एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने दी प्रशिक्षकों को मार्ग दर्शन

मुंगेली  सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार आज जनपद पंचायत क्षेत्र मुंगेली के अंतर्गत नियुक्त पीठासीन अधिकारियों

 

एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही मुंगेली में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने विभिन्न कक्षों का भ्रमण कर प्रशिक्षणार्थियों को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की बारिकियों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि पंच पद के निर्वाचन हेतु मतपत्र का रंग सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र रहेगा। उन्होने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारियों को मतदान के संबंध में पुस्तिका प्रदान किया गया है। उन्होने

 

मतदान कार्य एवं मतगणना कार्य एवं मतगणना कार्य के सुचारू संचालन एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुस्तिका का अध्ययन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी सामग्री स्थल पर प्राप्त विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण सामग्री का जांच करेंगे। मतपेटी, सुभेदक मोहर (पंच-सरपंच एवं जनपद, जिला के लिए एक-एक, कुल दो) रबर सील, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, पीतल की सील, घुमते हुए तीर वाला सुभिन्नक सील, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता का हस्ताक्षर नमूना एवं मतपेटी की जांच मतदान सामग्री स्थल पर ही अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भी प्राप्त करेंगे। मास्टर ट्रेनर्स श्री विक्रम सिंह ठाकुर एवं श्री उमर कुरैशी ने बताया कि मतदान दिवस के दिन एजेंटों की उपस्थिति में मतपेटी में एड्रेस टेग डालकर सीलिंग का कार्य करेंगे। साथ ही ग्रीन पेपर सील में एजेंटों की हस्ताक्षर भी लेंगे। मास्टर ट्रेनर्स श्री अशोक उपाध्याय एवं श्री आरकेडी वैष्णव ने बताया कि मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। अपरान्ह 3 बजे के 5 मिनट पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा लाईन में लगे हुए मतदाताओं को मतपर्ची वितरित की जायेगी। ताकि अंत तक अंतिम मतदाता के द्वारा अपना मतदान किया जा सके। मास्टर ट्रेनर्स श्री कैलाश सिंह राजपूत एवं श्री रामाधार लास्कर ने बताया कि मतदान केंद्र की समस्त जवाबदारी पीठासीन अधिकारी की होती है अतः पीठासीन अधिकारी विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जांच अपने दल सहित अनिवार्य रूप से करेंगे। पीठासीन अधिकारी द्वारा सीलबंद विभिन्न लिफाफों के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स श्री एएन तिवारी एवं श्री किशुन राम लहरे ने बताया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 1 निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति में मतदाताओं की पहचान पुरूष होने पर उसे रेखांकित करेगा एवं महिला होने पर रेखांकित एवं टिक का निशान लगायेगा। निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति एवं प्राप्त पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के मतपत्रों की जांच बारिकी से कर लेने की बात कही। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय, श्री जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री एके कश्यप द्वारा भी आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. नायक भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button