छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाड़ा: मेलनाडीह के ग्रामीणों ने किया सामूहिक श्रमदानकलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता शपथजिले में चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा: मेलनाडीह के ग्रामीणों ने किया सामूहिक श्रमदान
कलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता शपथ
जिले में चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 19 सितम्बर 2025/स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अधिकाधिक संख्या में लोग अभियान से जुड़कर सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कर रहे है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्राम मेलनाडीह के खूंटाघाट डेम परिसर में ग्रामीणों, समूह की दीदियों एवं गणमान्य नागरिकों साथ सामूहिक श्रमदान कर सभी से स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष कोटा श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन, एसडीएम नीतिन तिवारी, सीईओ युवा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री के आह्वान पर संपूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता एवं सेवा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता को एक सीमित समय में बांधा नहीं जा सकता। ये संपूर्ण जीवनकाल तक चलने वाले एक आदत है। लेकिन अभियान के दौरान इसे जीवन में अपनाने का संकल्प ले सकते हैं। उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान को लेकर हम क्या छोटी-छोटी चीज कर सकते हैं, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा की गंदगी हम स्वयं करते हैं, इसे कैसे कम कर सकें इस पर चर्चा किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर से मवेशी बैठने की समस्या से कैसे निदान पाएं। ग्रामवासी मिलजुल कर इसका समाधान निकाल सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस समस्या को ग्रामवासी अपनी समस्या मानकर सामूहिक जिम्मेदारी लें तो निदान संभव है। कलेक्टर ने लोगों को नशा पान से भी दूर रहने का सुझाव दिया। नशे का पैसा यदि बाल बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर लगे तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता ।

Related Articles

Back to top button