छत्तीसगढ़

छठ पूजा हेतु स्पेशल ट्रेन की सुविधा। बिलासपुर एवं हडपसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए

छठ पूजा हेतु स्पेशल ट्रेन की सुविधा। बिलासपुर एवं हडपसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए ।

यात्रियों को मिलेगी अधिकाधिक कनफर्म बर्थ/सीट की सुविधा ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 16 सितम्बर , 2025 छठ पूजा के अवसर पर बिलासपुर एवं हड़पसर (पुणे) के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08265/08266 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी बिलासपुर से 08265 नंम्बर के साथ दिनांक 22 अक्टूबर, 2025 को तथा हडपसर से 08266 नम्बर के साथ दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 को रवाना होगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 03 सामान्य, 04 शयनयान, 08 एसी-थ्री, 02 एसी थ्री एकोनोमिक्स एवं 01 एसी टू सहित 20 कोच रहेगी ।

Related Articles

Back to top button