छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता से बिमारी होंगे दुर,शरीर के साथ मन की सफाई भी जरूरी ,महिलाओं ने चलाया अभियान

पाटन—स्वच्छता शरीर और मन दोनों के लिए आवश्यक है तथा साफ पानी पीने से बड़े से बड़े बीमारियों को दुर किया जा सकता है,अपने आसपास के जगहों को साफ सुथरा रखें, तथा साफ कपड़े पहने ताकि मन और शरीर दोनों साफ व स्वच्छ रहे,पुरातत्व ग्राम तरीघाट के महिलाओं ने गांव के स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अभियान चलाया और बच्चों को खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने से बिमारी से बच सकते हैं क्योंकि हाथ ही वो माध्यम है जिससे हम खाना खाते हैं ,महिलाओं ने स्कूली छात्राओं से चर्चा कर उन्हें सेनेटरी पेड के उपयोग के फायदे सबंधित जानकारी भी दी इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र नाथ पांडेय, साहू सर ,महिला कमांडो की अध्यक्षा परमिला सांगड़े, असलता साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button