छत्तीसगढ़
गाली-गलौच व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक लोहे का चाकू जप्त

गाली-गलौच व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक लोहे का चाकू जप्त
chhattisagadh bilaspur bhupendra sahu byuro riport
प्रार्थी श्याम रजक ने थाना सिविल लाइन में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के गणेश पंडाल के पास बैठने के दौरान आरोपी सानू उर्फ प्रशांत महंत व उसके साथियों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्का, लाठी-डंडे से मारपीट की।
पुलिस ने आरोपी प्रशांत महंत (19 वर्ष) निवासी नूतन चैक ईएम आवास कॉलोनी सरकंडा को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से एक लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिस पर आम्र्स एक्ट की धारा 25 जोड़ी गई। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।