छत्तीसगढ़

शराब भट्टी मंगला के पास पैसे की मांग पर मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार।

शराब भट्टी मंगला के पास पैसे की मांग पर मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार।

chhattisagadh bilaspur bhupendra sahu byuro riport
सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी अमित यादव उर्फ फोनी पिता स्व. सेवक राम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मंगला आजाद चौक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 03.07.2025 को शराब भट्टी मंगला में प्रार्थी से पैसे मांगने पर इंकार करने पर गाली-गलौच करते हुए दारू की शीशी से हमला कर घायल किया था। घटना के बाद से फरार आरोपी को 08.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
थाना सिविल लाईन – जिला बिलासपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 766/2025 धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस

Related Articles

Back to top button