कई वर्षों से जर्जर सड़क बनना चालू हो गया विधायक भावनाबोहरा,का जताया आभार, श्रीमती उत्तरा देवी साहू,

कई वर्षों से जर्जर सड़क बनना चालू हो गया विधायक भावनाबोहरा,का जताया आभार, श्रीमती उत्तरा देवी साहू,

कुंडा — ग्राम बोडतरा से कुम्ही लगभग 4 किलोमीटर की दूरी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है श्रीमती उत्तरा देवी साहू ने बताया कि इसी मार्ग से स्कुली बच्चों कृषकों के धान , गन्ना गाड़ी,आम आदमी का आवागमन एवं पंडरिया जाने का मुख्य मार्ग है। ग्राम हथमुडी, छीतापार,बोडतरा,बैलमुडा,कुम्हीके जनता सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से बहुत खुश है । सड़क निर्माण कार्य के लिए श्रीमती उत्तरा देवी साहू ने कई बार पूर्व सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था किन्तु सड़क नहीं बन पाया।आज डबल इंजन की सरकार में यह कार्य संभव हो पाया है ऐसे क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं विकास कार्य के लिए श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया का श्रीमती उत्तरा देवी साहू पूर्व सभापति जनपद पंचायत पंडरिया ने धन्यवाद देते हुए आभार जताया।