छत्तीसगढ़

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।पुरानी

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने विवाद कर मारपीट कर चाकू दिखाकर दिये थे धमकी।
इंस्टाग्राम में जवाब नहीं मिलने पर आरोपी हिमेश साहू ने घर के बाहर खड़ी वाहन को जलाया।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। आरोपियों के कब्जे से लोहे का तलवार एवं चाकू किया गया बरामद।
अलग-अलग घटनाओं में 4 आरोपी गिरफ्तार।
प्रकरण के सभी बदमाषों का क्षेत्र में निकाला गया जूलूस।
थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही।

नाम आरोपी:-

  1. मोह. शोएब उर्फ गोलू पिता मोह. फिरोज उम्र 19 वर्ष निवासी बृहस्पति बाजार के पास चाटापारा थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
  2. अमन सोनकर पिता स्व. ओम प्रसाष सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी दयालबंद गुरूनानक स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली।
  3. हिमेश साहू उर्फ राहुल पिता मेघनाथ साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष चौक चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
  4. दीनू उर्फ दउवा साहू पिता बुधारू साहू उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह काली मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

अप.क्र. – 1199/2025, धारा – 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. – 1089/2025 धारा 326(जी) बीएनएस

Related Articles

Back to top button