छत्तीसगढ़
सूचना स्मार्ट सिटी बिलासपुर

सूचना स्मार्ट सिटी बिलासपुर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
समस्त जल उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि नूतन कॉलोनी एवं उच्चस्तरीय जलागार की सफाई का कार्य दिनाँक 25/08/2025 (दिन सोमवार) को किया जाना है। जिसके कारण इन जलागार के जल प्रदाय क्षेत्र नूतन कॉलोनी, दैहान पारा, गया विहार कॉलोनी, सरकंडा, बंगाली पारा, बंधवापारा,चौबे कॉलोनी एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में सायंकाल में जलप्रदाय बाधित रहेगा।
आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।