छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम: जवानों ने आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की शपथ ली
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम:
जवानों ने आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की शपथ ली
नारायणपपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मानसिक इकाई जिला नारायणपुर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा के निर्देशन में बीते दिन 16 वीं बटालियन जिला नारायणपुर में आत्म हत्या रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टर प्रशांत गिरी ने जवानों को बताया कि मानसिक बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित रखे। पर्याप्त नींद ले, समय पर आराम करें और उचित भोजन करें। उन्होंने जानकारी दी कि मानसिक रोगों से कैसे बचा जा सकता है और
मानसिक रोग को दूर करने के उपाय क्या है। इसके साथ ही कार्यशाला में आत्म हत्या रोकथाम के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में जवानों को आत्महत्या जैसे कदम न उठाने एवं अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100