प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने बिलासपुर पुलिस एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया चेकिंग कार्यवाही।

प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने बिलासपुर पुलिस एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया चेकिंग कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 44 मेडिकल दुकानों की ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ की गई चेकिंग।
♦️ मेडिकल दुकान संचालकों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाई देने दिया गया सख्त हिदायत।
♦️ *भविष्य में भी इस प्रकार की चेकिंग लगातार रहेगी जारी *
जिला बिलासपुर में अवैध मादक पदार्थों इंजेक्शन, टेबलेट, सिरप आदि पर अंकूश लगाने हेतु चेतना अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेशन सिंह (भा पु से) द्वारा जिले में संचालित मेडिकल दुकानों की चेकिंग कर उचित कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किये जाने पर जिला बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में औषधि विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम तैयार कर आज दिनांक 21.08.2025 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत् संयुक्त टीम द्वारा शहर के कुल 44 मेडिकल दुकानों पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर के स्टॉक रजिस्टर के संधारण को चेक किया गया , जिससे मेडिकल दुकान संचालकों को अवैध गतिविधियों से दूर रहने और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाई देने समझाईश दिया गया और इस प्रकार की चेकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी । इस अभियान के तहत् निम्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग किया गया है –
- थाना सिविल लाईन – 04 मेडिकल स्टोर।
- थाना सरकण्डा – 07 मेडिकल स्टोर।
- थाना कोनी – 05 मेडिकल स्टोर।
- थाना तोरवा – 03 मेडिकल स्टोर।
- थाना तारबहार – 06 मेडिकल स्टोर।
- थाना सिटी कोतवाली – 06 मेडिकल स्टोर।
- थाना सिरगिट्टी – 07 मेडिकल स्टोर।
- थाना सीपत- 6 मेडिकल स्टोर
कुल – 44 मेडिकल स्टोर।


