छत्तीसगढ़
जुआ पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार। कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में चल रहा था जुआ।

जुआ पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार। कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में चल रहा था जुआ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से कुल 41505 रू नगदी रकम एवं 11 नग मोबाईल किया गया जप्त।
नाम आरोपीगण:-
- रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर।
- सुशील अग्रवाल पिता स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी पुराना सरकण्डा बिलासपुर।
- चन्द्रशेखर अग्रवाल पता पूरनचंद अग्रवाल उम्र 64 वर्ष निवासी 64 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा।
- विजय विधानी पिता स्व. रेलू विधानी उम्र 64 वर्ष निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर।
- हरवंश लाल पिता मूल्कराज अजमानी उम्र 79 वर्ष निवासी दयालबंद बिलासपुर।
- बिहारी ताम्रकार पिता स्व. दुखीराम ताम्रकार उम्र 66 वर्ष निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर।
- तेजेस्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
- सुनील अग्रवाल पिता स्व. राधाकृष्ण अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा।
- पारसराय पिता राजेश राय उम्र 48 वर्ष निवासी 27 खोली थाना सिविल लाईन बिलासपुर। मुखबीर के उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही किया गया जहां मौके पर रमेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, विजय विधानी, हरवंश लाल अजमानी, बिहारी ताम्रकार, तेजेस्वर वर्मा, सुनील कुमार अग्रवाल एवं पारस राय को पकड़ा गया जिनके फड़ एवं पास की तलाशी पर कुल 41505 रू. नगद 11 नग मोबाईल और प्लास्टिक के कॉइन बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।


