Uncategorizedखास खबरछत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा नगरपालिका के प्रथम नागरिक शिबू नायर के पदभार ग्रहण में विधायक व केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के आथित्य में सम्पन्न हुआ

दल्लीराजहरा से रमेश मित्तल की रिपोर्टिंग
दल्लीराजहरा नगरपालिका में मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिबू नायर ने पदभार ग्रहण व पूर्व परिषद के सदस्यों की बिदाई समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया केबिनेट मंत्री महिला व बाल विकास समाज कल्याण विभाग छतीसगढ़ शासन अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता नायर, महेश पांडेय, संतोष पांडेय ,काशी निषाद के आथित्य में सम्पन्न हुआ


स्वागत भाषण श्री रत्नेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दिया वही मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा कि दल्लीराजहरा की जनता के आशीर्वाद से हमारा अध्यक्ष यहाँ बना चुनाव तक हम अलग अलग दल के लोग थे लेकिन अब सभी जनप्रतिनिधि है ओर सभी दलगत राजनीति से परे होकर अपने अपने वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करे वही नगर के विकास के लिए में सदैव तत्पर हु आने वाले समय में आपको राजहरा की सभी समस्याओं को पूरा करेंगे आज प्रदेश में हमारी सरकार है
सभा को नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिबू नायर ने संबोधित करते हुए कहा कि में दरी बिछाने व झण्डा लगाने वाला कार्यकर्ता था ओर आज भी वही रहूंगा में दलगत राजनीति से परे हटकर समस्त 27 वार्डो में विकास के कार्य किये जायेंगे वही राजनीतिक कोई भेदभाव नहीं होगा वही उन्होंने अपने वार्ड नं 22 की जनता के साथ साथ अपने मित्रों को धन्यवाद दिया में आज आप लोगों के आशीर्वाद व सहयोग के बदौलत आज यहाँ पहुंचा हु वही नगर के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी प्रदेश में हमारे मुखिया बैठे हैं शहर की हर जरूरी मांग को पूरा करूँगा व नगर के विकास के लिए सभी सामाजिक ,श्रमिक संगठनों,व्यापारी संघ की राय मशवरा से कार्य करूँगा
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने अपने उध्बोधन में कहा कि में नगर के विकास में दलगत राजनीति से हटकर पूरा सहयोग करूँगा लेकिन अगर भ्र्ष्टाचार व अनदेखी होगी तो में आंदोलन के लिए सड़क पर आकर कार्य करने में पीछे नहीं हटूंगा
सभा को श्रीमती संगीता नायर पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद, संतोष पांडेय महेश पांडेय ने संबोधित किया सभी ने दल्लीराजहरा के विकास में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जायेगा।।

Related Articles

Back to top button