नव दृष्टि फाउंडेशन के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आई बैंक बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन
भिलाई। प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी. एस. सिंहदेव के दुर्ग प्रवास के दौरान नव दृष्टि फाउंडेशन के प्रीतिनिधी मंडल ने मुलाकात कर दुर्ग चिकित्सालय मे आई बैंक बनाने व नेत्रदान को प्रोत्साहित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। नव दृष्टि गफाउंडेशन के सदस्य मुकेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को अपनी संस्था द्वारा नेत्रदान हेतु किये जा रहे कार्यों व प्रयासों की जानकारी दी,जिस पर श्री सिंहदेव ने समाजसेवा के नेक कार्य कि प्रंशसा की। प्रभुदयाल उजाला ने बताया कि गत एक सप्ताह पूर्व संस्था के सदस्यों द्वारा दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था जिस पर अरुण वोरा ने तत्काल सी.एम.एच.ओ. गंभीर सिंह ठाकुर से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसकी जानकारी स्वास्थ मंत्री को दिए ज्ञापन के साथ संलग्न कर दी गयी है। संस्था के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया ने कहा कि दुर्ग में आई बैंक का निर्माण अंधत्व मुक्ति में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर दीपक बंसल, प्रभुदयाल उजाला,मुकेश यादव,पियूष मालवीय व ने दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा द्वारा आई बैंक हेतु किये जा रहे प्रयासों का आभार व्यक्त किया!
इस दौरान नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यअनिल बल्लेवार,राज आढ़तिया, केतन जैन, अनिल जायसवाल, रितेश जैन, प्रमोद बाघ, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, गोपी रंजन दास, यतीन्द्र चावड़ा,नामदेव जसवानी,किरण भंडारी ,हरमन दुलई, नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद,केश चांडक, लोचन साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।