छत्तीसगढ़
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦️ आरोपिया के कब्जे से 35.00 लीटर अवैध कच्ची महूवा शराब किया गया जप्त।
♦️ आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपिया:-
श्रीमती माया मधुकर पति स्वर्गीय हरभजन मधुकर उम्र 28 वर्ष थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रवण कुमार , प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे , प्रधान आरक्षक मनीराम आरक्षक नरसिंह राज, आरक्षक विकास कुर्रे ,आरक्षक रघुनाथ रेड्डी , आरक्षक रोहित टंडन, महिला आरक्षक यशोदा कश्यप का विशेष योगदान रहा।