छत्तीसगढ़

चाकूबाजो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

चाकूबाजो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦️ धारदार तलवारनुमा हथियार लहराकर आमजनों को डराने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

♦️ आरोपियो के कब्जे से 02 नग धारदार तलवारनुमा हथियार किया गया जप्त।

♦️ आरोपियो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी:-

  1. अमरजीत रात्रे उर्फ भोला पिता धनऊ रात्रे उम्र 21 वर्ष पता चिल्हाटी टंकीपारा मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर
  2. त्रिदेव केवट उर्फ छोटू पिता रामखिलावन केवट उम्र 22 वर्ष पता शनि मंदिर के पास चिल्हाटी मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी.भावेश शेंडे, प्र आर मुरली मोहन राठौर, रविकांत सैनिक,आर दीपक खांडेकर,संतोष राठौर, महिला आरक्षक रामकुमारी धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button