खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

भिलाई में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन

भिलाई । भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 16 अगस्त 2025 को राधा कृष्ण मंदिर, कोसानगर टोल प्लाजा, भिलाई में डॉ. जय प्रकाश यादव द्वारा भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह दो-दिवसीय आयोजन भक्ति, संस्कृति और आनंद का अद्भुत संगम सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7 बजे भजन संध्या से हुआ, जिसमें मधुर भजनों की रसधारा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया। इसके उपरांत प्रसिद्ध शैलियों में पांडवानी की प्रस्तुति ने महाभारत की कथाओं को जीवंत कर दिया। लोकसंस्कृति कार्यक्रमों में लोकनृत्य और लोकगीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सामुदायिक सहभागिता

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, साहित्यकार और सम्मानित नागरिक शामिल हुए। डॉ. जय प्रकाश यादव ने इस सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एकता, प्रेम और भक्ति का संदेश देता है। ऐसे अवसर समाज को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का कार्य करते हैं।”

समापन

समारोह का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। उपस्थित जनसमुदाय ने इस दिव्य और उल्लासपूर्ण उत्सव का आनंद पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ लिया।

Related Articles

Back to top button