तखतपुर, वार्ड नं.05 में मिशन कंपाउंड में संजय खेस, साउल मसीह के क़ब्ज़े से कटे हुए कृषक पशु मांस बरामद किया गया।

तखतपुर, वार्ड नं.05 में मिशन कंपाउंड में संजय खेस, साउल मसीह के क़ब्ज़े से कटे हुए कृषक पशु मांस बरामद किया गया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
‼️आज दिनांक 16/8/2025 को तखतपुर थाना में सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 5 में कुछ लोग अपने घर में गौमांस रखे हैं , सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी स्टाफ़ के साथ मौके पर पहुँचे और वार्ड क्रमांक 5 में मिशन कंपाउंड में दो व्यक्ति संजय खेस और साउल मसीह रहते हैं उनके क़ब्ज़े से कटे हुए कृषक पशु मांस को बरामद किया गया। दोनों को तत्काल तखतपुर थाने लाया गया है एवं उनके खिलाफ धारा 299,3(5)bns व 5,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम पे FIR दर्ज कर दिया गया है और कल न्यायिक रिमांड पे भेज दिया जाएगा ।FSL व veterinary टीम से विधिवत घटनास्थल निरीक्षण करवाकर जप्ती कर ली गई है ।इस प्रकरण में कड़ाई से end to end विवेचना की जाएगी ‼️




