ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी पर तारबाहर पुलिस का प्रहार।

ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी पर तारबाहर पुलिस का प्रहार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/
♦️ आरोपी के कब्जे से 43 नग देशी एवं 36 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं मोसा जूपिटर किया गया जप्त।
♦️ आरोपी को स्वदेशी प्लजा के सामने से घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार।
नाम आरोपी- 1.रवि वर्मा पिता अरूण वर्मा उम्र 25 वर्ष सा. जरौंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हा.मु. हर सिंगार कालोनी राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
जिले में अवैध मदिरा की खरीदी बिक्री की शिकायत एवं इससे बढ़ते अपराध एवं चेतना अभियान के तहत रोकथाम एवं कड़ी कार्यवही हेतु दिनांक 15.08.2025 (स्वतंत्रता दिवस) को ड्राई डे होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गया था जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर निरी कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध रूप शराब की परिवहन करने वाले आरोपीयो कि पतासाती हेतु रवाना हुये थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्कूटी में दो नायलोन के थैला में देशी मंदिरा प्लेन शराब अवैध रूप से परिवहन कर रहा कि सूचना पर तत्काल सीएमडी चैक के आगे स्वदेशी प्लाजा पहुचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति स्कूटर जूपिटर क्रमांक सी जी 10 बी जेड 0370 को रोककर चेक करने पर उसके थैला से 43 नग देशी एवं 36 नग गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ मिला आरोपी के कब्जे से कुल 79 नग शराब (14 लीटर 220 एमएल) एवं जूपिटर क्रमांक सी जी 10 बी जेड 0370 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी रामनरेश यादव, आर. महेन्द्र सोनकर, रूपलाल चंद्रा, राहुल राजपूत, वीरेन्द्र आर्मो का सराहनीय योगदान रहा।


