छत्तीसगढ़

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गरीब बच्चों को लैपटॉप वितरण

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गरीब बच्चों को लैपटॉप वितरण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्कल द्वारा प्रदेश में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एससी एसटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के गरीब एवं मेधावी छात्रों को 310 लैपटॉप वितरण करने का निर्णय लिया। लैपटॉप वितरण की मांग भारतीय स्टेट बैंक के एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल सर्किल के पदाधिकारियों के मांग पर किया गया । एससी एसटी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के गरीब एवं मेधावी छात्र जो अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते है, अपना कैरियर नहीं बना पाते हैं एवं मुख्य धारा में जुड़ने से पीछे जाते हैं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने मेधावी एवं गरीब छात्रों के उत्थान के लिए प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर के डीजीएम आलोक रंजन एवं रीजन 1 के रीजनल मैनेजर अविनाश सोनी के द्वारा 7 7 लैपटॉप का वितरण किया गया एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी। एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा रायगढ़ एवं अंबिकापुर द्वारा भी 7 7 लैपटॉप वितरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर एसबीआई एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर के उपाध्यक्ष सूरज रजक उप महासचिव दिनेश उरांव सहायक महासचिव अनूप सोरेन, एचआर की टीम, स्टेट बैंक के अधिकारी कर्मचारी,लाभार्थियों के माता-पिता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । बच्चों ने लैपटॉप प्राप्त कर खुशी खुशी अपने जीवन में अच्छा कार्य करने एवं मुख्य धारा में जुड़ने का प्रण लिया एवं भारतीय स्टेट बैंक को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button