बिलासपुर पुलिस की शहर के गुंडा बदमाशों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है

बिलासपुर पुलिस की शहर के गुंडा बदमाशों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ कोनी थाना की कार्यवाही आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को भेजा गया जेल
♦️ आरोपी से एक नग चाकू जप्त
*गिरफ्तार आरोपी – अंकित यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास बडी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग.
थाना प्रभारी के निर्देश पर हमराह स्टाफ आईटीआई गेट के सामने बडी कोनी पहुंच कर एक व्यक्ति को पकडे जिसने अपना नाम अंकित यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास बडी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग. का रहने वाला बताया l कडाई से पुछताछ करने पर अपने पास रखे एक धारदार चाकू को निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाहन आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी अंकित यादव का कृत्य अपराध धारा 25 आम्स एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.