छत्तीसगढ़

तुर्काडीह-लोखंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर CG-02, सफेद बोलेरो ,SDM लिखे वाहन से मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक बालक घायल हो गया।

तुर्काडीह-लोखंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर CG-02, सफेद बोलेरो ,SDM लिखे वाहन से मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक बालक घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट / दिनांक 09 अगस्त 2025 को तुर्काडीह-लोखंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर CG-02,सफेद बोलेरो ,SDM लिखे वाहन से मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया,जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक बालक घायल हो गया।

-मृतिका व घायल को सिम्स अस्पताल पहुचाया गया।उसी दिन मर्ग कायम कर वाहन की पतासाजी की गई।मोटर मेकेनिक को इस बारे में सूचित किया गया। इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

-दिनांक 10 अगस्त 2025 को मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया।

-दिनांक 11 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिलने पर CG-02,सफेद बोलेरो वाहन को मैकेनिक के पास होने की जानकारी पर पुलिस द्वारा पीड़ित के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शी से उक्त वाहन की पहचान कराई गई व वाहन को जप्त किया गया।

पूर्व में दर्ज रिपोर्ट व मर्ग जांच के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button