दो दिवसीय राष्ट्रीय पालक सम्मेलन के समापन
भिलाई। सांई आस्था भिलाई, सार्थक कदम भिलाई एवं हेल्प स्टूडेन्ट नई दिल्ली के दो दिवसीय राष्ट्रीय पालक सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में अवनीश सक्सेना जो हेल्प स्टुडेंट इंडिया न्यू दिल्ली के चेयरमैन ने उद्बोधन में ऐसी संस्था से सभी को जुडऩे का आग्रह किया है। आटिज्म पीडि़त बच्चों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मानव हम इसलिए बने है क्यो कि हम मानवता करने आये है इसीलिए हम ऐसे बच्चों से ज्यादा से ज्यादा जुड़े। ये बच्चे बहुत दिमाग वाले होते है क्यो कि ये एकदम फ्रेश होते ये सिम्पल होते है इनमे कोई स्वार्थ नही होता इस तरह के बच्चो को समझने का प्रयास करे आप उन्हे जैसा ढालना चाहेंगे वैसे ढाल सकते है। वो जरूर आपको भी समझेंगे इन सभी बच्चो मे बहुत टैलेंटहोता है।क्यो कि ये दिवयांग होते है हैंडिकेप होते है ब्लाइंड होते है इनके अपने सेंसेस होते है। इसलिए इनके पैरेंट्स ही इनके पैरेंट्स न हो बल्कि हम सभी इन बच्चो के अभिभावक बने हम इस तरह की विचारधारा से जुडे । आज समाज मे मानवता खत्म होते जा रही इन बच्चो को आप हिन भावना की दृष्टि से न देखे। इन्हे प्यार दे सम्मान दे और हमारा यह प्रयास रहे कि हम इनके लिए अच्छा क्या कर सके । इसी तरह संस्था के लोग बाहर से आये पैरेंट्स से सुझाव मांगे जिसमे पैरेंट्स ने मेडिकल सुविधा बढाने बच्चो को शैक्षणिक शिक्षा के लिए प्रेरित करने की मांग की। सरकार की जितनी भी योजना इन मंदबुदथि बच्चो के लिए आती है सभी पैरंट्स को बताया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एमसी जैन, अवनित सक्सेना, पी के दास एस व्ही नंदनवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। किन्ही अपरिहार्य कारणों से मुख्य अतिथि केन्द्रिय सामाजिक न्याय मंदिर थावरचंद गहलोत कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। इस कार्यक्रम में आये सभी संस्थाओ को प्रतिक चिन्ह भेंट एवं श्रीफल कर सम्मान किया गया।