नारायणपुर कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने करायी मलेरिया की जांच

नारायणपुर कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने करायी मलेरिया की जांच सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नारायणपपुर 15 जनवरी 2020- मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत् आज बुधवार को कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की मलेरिया जांच की गयी। इसके साथ ही उनके स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की भी मलेरिया की जांच हुई। आज सवेरे-सवेरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा ने स्वास्थ्य अमले के साथ कलेक्टर निवास पर पहुंचे और मलेरिया जांच के लिए उनके खून का नमूना लिया। कलेक्टर श्री एल्मा ने मलेरिया की जांच के बाद की जाने वाली कार्यवाही का ब्यौरा लिया। उन्होंने भरे जाने वाले कार्ड को भी देखा। कलेक्टर को श्री गोटा ने बताया कि जिले के सभी ईलाकों में आज से मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य अमले के साथ ही अंागनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वाथ्य कार्यकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित लोग घर-घर जाकर हर परिवार के सदस्यों की खून की जांच कर मलेरिया का पता लगा रहे हैं। जांच के बाद व्यक्ति में मलेरिया के लक्षण पाये जाने पर उसका उपचार किया जायेगा और आवश्यक दवाईयां निःशुल्क दी जायेगी। मलेरिया के लक्षण पाये जाने वाले व्यक्ति पर बराबर नजर भी रखी जायेगी।
कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मलेरिया की निःशुल्क जांच करायें और जिले को मलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करें। यह अभियान आज से शुरू हुआ है, जो 14 फरवरी तक निरंतर चलेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100