भाई को राखी बांधने गई 12 साल की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत, त्योहार के दिन पसरा मातम

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के इतामपार कन्या आश्रम में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा लक्ष्मी पुनेम (12 साल) की शनिवार सुबह कुआं में डुबने से मौत हो गई। छात्रा लक्ष्मी पुनेम का रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने का सपना टूट गया। शुक्रवार दोपहर में छात्रा लक्ष्मी अपने सहेली के साथ आश्रम के समीप स्थित पारा में अपने रिश्तेदार के यहां राखी मनाने के लिए गई थी।शनिवार सुबह जब छात्रा नहाने के लिए कुआं से पानी निकाल रही उस वक्त पैर फिसल गया। खेती के समीप कुआं गहरा था। पानी भरे रहने से छात्रा उसमें डूब गई। साथ में नहा रही चचेरे बहन के द्वारा सूचना देते तक काफी देर हो चुकी थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि कुआं काफी गहरा होने के कारण बड़ी मुश्किल से का शव को बाहर निकाला गया। मृतका बच्ची लक्ष्मी पुनेम गोंदमेटा ग्राम पंचायत मर्रामेटा इंद्रावती नदी पार गांव की निवासी हैं।
विभाग के मंडल संयोजक समरथ ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां एक टीम पहुंची है, घटना की जानकारी ली जा रही है। ट्रायबल विभाग की ओर से संचालित कन्या आश्रम
भैरमगढ़ के टीआई ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल गये थे छात्रा के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।
विधायक ने लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं इस घटना को लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोर्टा केबिन चेरपाल में दो दिन पूर्व सांप काटने एक बच्चे की मौत होना यह विभाग की लापरवाही है। वहीं अब कन्या आश्रम इतामपार की छात्रा की कुएं में डूबने से मौत होना गंभीर मामला है।
इतामपार के अधीक्षिका संजू सेठी भी आश्रम में मौजूद नहीं है।