रायपुर–जबलपुर- रायपुर एक्सप्रेस सेवा का आज हुआ शुभारंभ ।

रायपुर–जबलपुर- रायपुर एक्सप्रेस सेवा का आज हुआ शुभारंभ ।
रायपुर स्टेशन पर विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़, विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।, 3 अगस्त 2025*। भारतीय रेल द्वारा रायपुर और जबलपुर के बीच व्हाया गोंदिया, बालाघाट होकर जाने वाली सीधी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत आज दिनांक 03 अगस्त 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन से की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर रायपुर स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य सांसद व विधायक, जनप्रतिनिधिगण तथा श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर सहित रेलवे अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
आज भावनगर टर्मिनस–अयोध्या एक्सप्रेस और रीवा–पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस का भी क्रमशः भावनगर एवं रीवा स्टेशनों से शुभारंभ हुआ। भावनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल तथा श्री अश्विनी वैष्णव एवं जबलपुर, रीवां में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीनों राज्यों को जोड़ने वाली नई सुविधा है। यह सेवा रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज़, वैकल्पिक और सुविधाजनक मार्ग प्रदान करेगी।
आज शुभारंभ के दिन इस ट्रेन को रायपुर से जबलपुर तक स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाया गया जो कि रायपुर से प्रातः 10:45 बजे रवाना हुई। *गाड़ी संख्या 11701/11702 रायपुर-जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस की नियमित समय-सारणी इस प्रकार है :-* *11701 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस :-* रायपुर प्रस्थान:14:45 बजे, दुर्ग (15:22/15:27), राजनांदगांव (15:48/15:50), डोंगरगढ़ (16:13/16:15), गोंदिया (17:50/18:15), बालाघाट (18:50/18:52), नैनपुर (20:15/20:20), मदन महल (22:30/22:32), जबलपुर पहुंच: 22:45 बजे । इसी प्रकार *11702 जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस:-* जबलपुर प्रस्थान: 06:00 बजे, मदन महल (06:10/06:12), नैनपुर (07:55/08:00), बालाघाट (09:22/09:24), गोंदिया (10:10/10:35), डोंगरगढ़ (11:33/11:35), राजनांदगांव (11:58/12:00), दुर्ग (13:00/13:05), रायपुर पहुंच: 13:50 बजे । इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 01 पावर कार, 01 एसएलआरडी, 08 सामान्य श्रेणी के कोच, 04 चेयर कार, तथा 01 एसी चेयर कार शामिल हैं ।
रायपुर स्टेशन पर इस एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा से प्रदेशवासियों को बालाघाट, जबलपुर आने जाने में आसानी होगी । इस नई ट्रेन सेवा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ के निवासियों की ओर से आभार प्रगट किया । उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही रेल परियोजनाओं तथा अमृत भारत स्टेशन योजना का भी उल्लेख किया तथा उन्होंने कहा कि रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस से अब गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा और सुगम हो जाएगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जी ने, भावनगर स्टेशन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर, रीवा एवं जबलपुर स्टेशन में उपस्थित जनसमूह को इस नई सेवा के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि भारतीय रेल, यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ।
रायपुर – जबलपुर – रायपुर एक्सप्रेस 410 किलोमीटर की दूरी मात्र 8 घंटे में तय करेगी एवं इससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुगम होगी ।
इस सेवा से गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी, जो क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी ।
*“”