स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में निकाली गई स्वच्छता प्रभात फ“अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष हुये शामिल”“बिलासपुर स्टेशन में बच्चों ने दी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश”

“स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में निकाली गई स्वच्छता प्रभात फ
“अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष हुये शामिल”
“बिलासपुर स्टेशन में बच्चों ने दी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश”
बिलासपुर 02 अगस्त, 2025//भारतीय रेलवे द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को प्रातः 07:00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर से एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई । इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में नुक्कड़-नाटक और प्रभात फेरी के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया । इस प्रभात फेरी का नेतृत्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू ने किया । उनके साथ, सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/ बिलासपुर, मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा दल, रेलवे स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्काउट-गाइड के सदस्यगण शामिल हुए । प्रभात फेरी मुख्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, तितली चौक होते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुँची । इस फेरी के माध्यम से राहगीरों को हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन और पोस्टर के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्टेशन परिसर में नागरिक सुरक्षा दल, स्काउट-गाइड और रेलवे स्कूल के बच्चों ने जीवंत नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरा न फैलाने, तथा गंदगी से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, पर्यावरण पर इसके प्रभाव तथा प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। जब तक प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है । रेलवे परिसर, स्टेशन और कोचों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को सजग और सतर्क रहना होगा । प्रभात फेरी के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्वच्छता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया और नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें । इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में नुक्कड़-नाटक और प्रभात फेरी के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया । पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसमें स्टेशनों, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों, पटरियों, स्टेशन परिसरों, कार्यालयों, शौचालयों एवं जल स्रोतों की गहन सफाई की जा रही है। साथ ही यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु बैनर, पोस्टर, उद्घोषणा प्रणाली एवं सोशल मीडिया माध्यमों से संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है ।