छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाडा की सामूहिक शपथ दिलाई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाडा की सामूहिक शपथ दिलाई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डल में भी स्वच्छता पखवाडा की शपथ दिलाईं ।

02 अगस्त, 2025 को स्वच्छता पखवाडा पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 01 अगस्त, 2025/भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत दिनांक 01 से 15 अगस्त’ 2025 तक स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । जोनल मुख्यालय में प्रथम दिन आज दिनांक 01 अगस्त, 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने सभी विभागाध्यक्ष एवं रेलवे स्टाफ को स्वच्छता-पखवाडा की सामूहिक शपथ दिलाईं गई । इस शपथ समारोह में विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । ज़ोनल मुख्यालय के साथ साथ तीनों रेल मंडलो में भी स्वच्छता पखवाडा की सामूहिक शपथ दिलाईं गई । दिनांक 01 से 15 अगस्त, 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाडा में रेल यात्रियों से एवं यात्रा के दौरान स्वच्छता-पखवाडा अभियान के अंतर्गत साफ–सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आह्वान किया जाएगा । इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 01 अगस्त, 2025 को सामूहिक स्वच्छता शपथ और स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 02 अगस्त, 2025 को प्रभात फेरी एवं नुकड़ नाटक, दिनांक 03 अगस्त, 2025 को स्वच्छता विषय पर जागरूकता गतिविधियाँ, दिनांक 04 से 15 अगस्त, 2025 को स्वच्छता पर अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा । जिसमे रेलवे परिसर और आस-पास के इलाकों में संयुक्त श्रमदान के प्रयास: स्टेशन परिसर और उसके आसपास की सफाई के लिए स्थानीय हस्तियों / प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाएगा । रेलगाड़ियों के संचालन में बाधा डाले बिना पटरियों पर या पास काम करते समय सुरक्षा सुनिश्चित करने का ध्यान रखे । रेलवे स्टेशन पर पीए सिस्टम और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से कोच और स्टेशनों को साफ रखने में यात्रियों का सहयोग लिया जाएगा । उन्हें पैम्फलेट के माध्यम से स्वच्छता प्रतिज्ञा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा । यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए कि सभी रेलवे प्लेटफॉर्म गंदगी मुक्त हों । रेल यात्रियों की भागीदारी से 'स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान' चलाया जायेगा । रेलवे स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान जायेगा । आवश्यकतानुसार, शहरी स्थानीय निकायों के सहयोग से शहरों के प्रवेश और निकास बिंदुओं के पास पटरियों की गहन सफाई जायेगी । सफाई मशीनों, उपकरणों और संयंत्रों, सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता और संचालन सुनिश्चित किया जायेगा । ज़ोनल मुख्यालय के साथ साथ बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के तीनों रेल मंडलो में भी स्वच्छता पखवाडा की सामूहिक शपथ दिलाईं गई । बिलासपुर मण्डल के अंतर्गत कोचिंग डिपो, बीसीएन डिपो, मेन यार्ड, उस्लापुर स्थित विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर स्टेशन में, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक मुख्यालय, वैगन रिपेयर शॉप द पू म रे रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डल में “स्वच्छता पखवाड़ा “ अभियान के अंतर्गत प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, द पू म रे नागपुर ने उपस्थित सभी अधिकारियों व रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई कि न गंदगी करेंगे न ही किसी और को गंदगी करने देगे । यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं साल 100 घंटा श्रम दान करते हाये आसपास के माहौल को स्वच्छ रखना एवं आपने साथ 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छ के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी ।

Related Articles

Back to top button