छत्तीसगढ़

शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद कर भाई ने की भाई की हत्या

  • *शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद कर भाई ने की भाई की हत्या **
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर थाना कोटा में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम किया गया है। प्रथम सूचना पत्र के दर्ज होते ही आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी को त्वरित गिरफ्तार किया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शराब के नशे में मामूली विवाद पर ईट से सीने को वार कर हत्या करना कबूल किया है । जिस पर आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी पिता स्व. भदऊ राम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी भाटापारा ग्राम गनियारी थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग , प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 252 जलेश्वर साहू , आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू एवं अन्य स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button