चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का आरोप। वेंडरों ने मुख्यमंत्री से शिकायत। निजी सहायक के जरिए बना रहे दबाव।

चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का आरोप। वेंडरों ने मुख्यमंत्री से शिकायत। निजी सहायक के जरिए बना रहे दबाव।
रायपुर, 29 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर कुछ वेंडरों ने 3 फीसदी कमीशन मांगने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिकायत की है कि चेयरमैन अपने निजी सहायक के जरिए यह दबाव बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा सचिव से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें आधारहीन और फर्जी बताया है।
वेंडरों ने सीएम से की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप..
क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखित शिकायत में बताया है कि वे लंबे समय से क्रेडा के साथ काम कर रहे हैं और टेंडर प्रक्रिया के तहत उन्हें सोलर सिस्टम लगाने जैसे कई कार्य आवंटित होते रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, “एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में बेहतर कार्य हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी विगत कुछ दिनों से इकाइयों को परेशान कर रहे हैं।”
वेंडरों का आरोप है कि चेयरमैन पदभार ग्रहण करने से पहले आवंटित और पूर्ण हो चुके कार्यों का 3 फीसदी कमीशन अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से मांग रहे हैं। कमीशन न देने पर उन्हें किसी भी कारण से नोटिस दिलवाने, कार्यों की जांच करवाने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है, जिससे वे सभी बहुत परेशान हैं।
पूर्व कार्यकाल भी रहा है विवादों में..
सुरेश कुमार ने यह भी बताया कि भूपेंद्र सवन्नी का हाउसिंग बोर्ड में पूर्व कार्यकाल भी विवादों से घिरा रहा है। उन पर हाउसिंग बोर्ड की भविष्य निधि और पेंशन के 132 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के साथ ही शासकीय धन से खरीदी गई छोटी छोटी वस्तुओं को गायब करने का भी आरोप लगा था। इसकी लिखित शिकायत भी हुई थी, लेकिन वह शिकायतों में ही दबकर रह गई। इस शिकायत पत्र पर एक दर्जन वेंडरों के हस्ताक्षर हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने इस शिकायत के संबंध में ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट तलब की है।