Uncategorized

खाद्य विभाग ने उपार्जन केन्द्र में दी दबिश

कोचिया से किया 416 क्विंटल धान जप्त

भिलाई। जिले के धान उपार्जन केन्द्र मोहरेगा में ग्राम गिरहोला के कोचिया योगेश जैन ग्राम कदई के किसान हीरादास की ऋण पुस्तिका लेकर अपने धान खपाने आज पहुँचा था। इसी दौरान खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी आर.एस.यदू और खाद्य निरीक्षक धमधा व मंडी स्टाफ द्वारा उक्त धान उपार्जन केन्द्र की आकस्मिक निरीक्षण में कोचिया का 416 कट्टा धान मौके पर पकड़ा गया। खाद्य नियंत्रक सी.पी.दिपंाकर से मिली जानकारी के अनुसार कोचिया योगेश जैन पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की। खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा केन्द्र में लाये गये धान 416 कट्टा जप्त कर धान उपार्जन केन्द्र मोहरेगा को सुपुर्दगी में दिया गया है।

Related Articles

Back to top button