छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त : “मन कि बात” कार्यक्रम में बिल्हा का उल्लेख करना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त : “मन कि बात” कार्यक्रम में बिल्हा का उल्लेख करना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विधानसभा बिल्हा अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत बिल्हा के महिलाओं की प्रशंसा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है साथ ही नगर पंचायत बिल्हा निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने कार्यक्रम “मन कि बात” के 124वे संस्करण में विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवाछी के आश्रित ग्राम ढोड़की के स्व-सहायता समूह के बहनों के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत घर-घर से कचरा इक्क्ठा कर उससे प्लास्टिक एवं अनावश्यक चीजों को अलग करके उससे खाद्य बनाया और उन खाद्यों को विक्रय किया। इन सभी कार्यों से जिस प्रकार से महिलाओं में आर्थिक सपन्नता आ रही है वह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। जिसके लिए सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने मिलकर बिल्हा क्षेत्र में बहुत अच्छा वातावरण तैयार किया है। जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनप्रिय कार्यक्रम मन कि बात के 124वे संस्करण में किया है। यह न केवल बिल्हावासियों के लिए, विधानसभा बिल्हा के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने एवं मातृशक्ति को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। छत्तीसगढ़ के बिल्हा की जागरूक और समर्पित माताओं-बहनों ने यह सिद्ध कर दिया कि बदलाव की असली ताकत हमारे समाज की नारियों में है। इस वर्ष देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है आने वाले वर्षों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पूरा प्रयास रहेगा।

Related Articles

Back to top button