छत्तीसगढ़

तोखन साहू : “मन की बात”: प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को किया दोहराया।

तोखन साहू : “मन की बात”: प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को किया दोहराया।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज सीकर, राजस्थान के भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत 124वें “मन की बात” कार्यक्रम का श्रवण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।

प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में जिन विविध क्षेत्रों पर संवाद किया — विज्ञान, अंतरिक्ष, नवाचार, खेल, संस्कृति, इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियाँ — वे देश को आत्मनिर्भरता, चेतना और गरिमा की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाले मार्गदर्शक सिद्धांत हैं।

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का वक्तव्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सिर्फ संवाद नहीं, यह संकल्पों की श्रृंखला है। आज का कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों, और संस्कृति-प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

चाहे शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा हो, गणित व रसायन ऑलंपियाड में भारत की सफलता, या मराठा किलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया जाना — इन सबने भारत की ज्ञान, विज्ञान और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाई है।

मैं स्वयं ‘ज्ञान भारतम मिशन’ के माध्यम से भारत की पांडुलिपियों और सांस्कृतिक दस्तावेज़ों के डिजिटलीकरण का स्वागत करता हूँ और मंत्रालय के स्तर पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूँ।”

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड, पूर्व सांसद आदरणीय सुमेधानन्द सरस्वती, सीकर विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम, समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्री साहू ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ को केवल रेडियो कार्यक्रम न मानते हुए इसे एक राष्ट्रीय जन-आंदोलन करार दिया और देशवासियों से आग्रह किया कि वे आगामी स्वतंत्रता दिवस, “भारत छोड़ो आंदोलन” की वर्षगांठ तथा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसरों पर राष्ट्र के प्रति समर्पण को और सशक्त करें।

Related Articles

Back to top button