छत्तीसगढ़

सकरी पुलिस सख्त, दो से धारदार चाकू बरामद, 12 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई

सकरी पुलिस सख्त, दो से धारदार चाकू बरामद, 12 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई

विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना सकरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान शांति व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से अवैध रूप से धारदार चाकू बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं–
1. लक्की पांडे पिता गोपाल पांडे, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, सकरी
2. साहिल खान पिता अकरम खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी संतोषी नगर, रायपुर (वर्तमान निवास – सकरी)

इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान 12 ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते हुए पाए गए ।इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

आबकारी एक्ट अंतर्गत निम्नांकित व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई –
1. राजकुमार वर्मा
2. रविशंकर साहू
3. सागर शुक्ला
4. समीर सरजाल
5. वैभव शुक्ला
6. वीरेंद्र ध्रुव
7. अशोक साहू
8. राम अवतार यादव
9. निखिल सूर्यवंशी
10. सुखदेव साहू
11. राजू साहू
12. प्रियांक अग्रवाल

थाना सकरी पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनहित बनाए रखने हेतु लगातार की जा रही है। यह अभियान न सिर्फ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक स्पष्ट सख्त संदेश है, बल्कि स्थानीय नागरिकों में पुलिस की तत्परता और सक्रियता के प्रति विश्वास भी बढ़ाता है।

भविष्य में भी थाना सकरी पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे अपराधों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।

Related Articles

Back to top button