मुरारी पारा में चिरायु टीम ने छात्र छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण
कोंडागाँव । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय चिरायु टीम कोंडागांव प्रभारी डॉक्टर इंद्रानी विश्वकर्मा, डॉक्टर राशि साक्षी एवं आशीष राव की टीम द्वारा संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षक सुखदेव भरद्वाज, श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 14 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े केंद्र के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का वजन, ऊंचाई ,रक्तचाप, त्वचा की जांच, आंख, नाक, कान ,दांत एवं पेट की स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्दी, खांसी, बुखार, खुजली संबंधित औषधि वितरण किया गया। कक्षा पहली के छात्र ज्ञानेश्वर नेताम पिता शंकर नेताम को कान संबंधित उच्च स्तरीय इलाज हेतु कोंडागांव रिफर किया गया है। उपचार उपरांत डॉक्टर इंद्रानी विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने का मंत्र बताते हुए संतुलित आहार लेने हेतु पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों एवं फलों का उपयोग करने हेतु सलाह दिया गया तथा संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू ने भी सभी छात्र छात्राओं को निर्धारित समय पर जलपान, भोजन एवं पानी पीने की सलाह दिया गया।